नई दिल्ली भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी20 मैच एक दिन के लिए टाल दिया गया था. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा करने का बेहतरीन मौका है. भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 38 रन से जीता था. दूसरे टी20 में भारत अगर जीत हासिल करता है तो उसे 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी।

