संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी आज किसान सेवासहकारी समिति एवं मिनी बैंक मोटाहल्दु में समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र दुर्गापाल ने वैभव महिला स्वयं सहायता समूह किशनपुर शकुलिया को समूह में पशुपालन के लिए 7 महिलाओं को 50 -50 हजार के चेक दिए । सहकारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि महिला उत्थान के लिए हमारी सहकारी समिति हमेशा आगे रहेगी। चेक वितरण करने में ग्राम प्रधान पदमपुर देवलिया रमेश चंद्र जोशी, सचिव सहकारी समिति चंद्रप्रकाश सिंह साही, आंकिक बी सी बमेटा, सह आंकिक प्रकाश चंद्र जोशी शहीत सभी स्टाफ मौजूद था। स्वयं सहायता समूह ने किसान सेवा सहकारी समिति मोटाहल्दु का आभार जताया।