मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी भवाली
आज भवाली नगर में यथार्थ इन रेस्टोरेंट में भवाली के कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालको की बैठक हुई।इसमें भवाली नगर के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों ने भाग लिया। बैठक में भवाली कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन का गठन किया गया। साथ ही सर्वसहमति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी भी बनाई गई। जहाँ सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष हितेश साह, उपाध्यक्ष पवन माहेश्वरी, महामंत्री योगेश जोशी, सचिव हर्षित जोशी, कोषाध्यक्ष योगेश भट्ट, कार्यकरणी सदस्य नीरज सिंह नेगी और मुकेश आर्य को चुना गया। बैठक में वीना सिंह, दिवाकर साह, कमलेश जोशी, श्रिया सिंह, प्रियंका चिलवाल, श्रद्धा सिंह आदि उपस्थित रहे।

