अल्मोड़ा यहां लोधिया के पास एक इनोवा कार के चालक को नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार कर लिया गया एवं गाड़ी को सीज कर दिया है
प्रभारी इंस्पेक्टर जीवन सिंह सामंत वाहन चैकिंग के दौरान लोधिया के पास वाहन चालक प्रकाश सिंह डंगवाल पुत्र स्व0 धन सिंह निवासी ग्राम भकुना पोस्ट आफिस भैसोरी जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में इनोवा कार संख्या *PB01 B6255* को चलाते हुए पाया, वाहन चालक को *शराब पीकर वाहन चलाकर खुद का व अन्य लोगो का जीवन खतरे में डालने पर *मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर* वाहन इनोवा कार को सीज किया गया। वाहन चालक के *ड्राईविंग लाइसेंस को निरस्तीकारण के लिए भेजा गया।*

