अल्मोड़ा – यहां से बड़ी खबर लगातार हो रही वारिस के कारण आकाशवाणी के पास सड़क धंसने से यातायात ठप्प हो गया ध्यान रहे यह रोड लगातार हर वर्ष धंसती रहती है इस बार भी यही हाल हुआ है सड़क धंसने की सूचना मिलने पर लोकनिर्माण अधिकारियों ने मुयाना कर सड़क के दोनों ओर अवरोध लगातार सड़क बंद करवा दी है अब लोवर माल रोड से यातायात चल रहा है ।

