सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में बाघों के संरक्षण के उद्देश्य से आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्बेट से राजाजी में स्थानांतरित किए गए प्रदेश के पहले नर टाइगर के चित्र का अनावरण किया। तराई क्षेत्र से उच्च हिमालयी क्षेत्रों तक टाइगर की उपस्थिति और राज्य में पिछले एक दशक में बाघों की संख्या में वृद्धि राज्य के निवासियों की उनके संरक्षण में निभाई जा रही भागीदारी को दर्शाता है। इन क्षेत्रों में पर्यटन से प्रदेश की आर्थिकी भी मजबूती होगी।