कोलकाताः राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी का मामला अभी सुर्खियों में बना ही हुआ है कि इस बीच अश्लील फिल्मों के निर्माण का एक और मामला सामने आया है। यह मामला मुंबई नहीं बल्कि कोलकाता का है, जहां दो युवतियों का फोटोशूट के नाम पर अश्लील फिल्म बनाकर उसे पोर्न साइट पर अपलोड किया जाता था। पुलिस ने मामले में अभिनेत्री सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें अश्लील फिल्म बनाने का यह खेल कोलकाता के न्यू टाउन थानांतर्गत एक फाइव स्टार होटल में चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों का नाम, मैनाक घोष एवं नंदिता दत्ता है। दोनों को दमदम से गिरफ्तार किया गया है। नंदिता दत्ता और अन्य अभियुक्त शूट के दौरान युवतियों को बहला-फुसलाकर अश्लील फिल्में काम करवाती थी जिसके वीडियो को विदेश में भेजा जाता था।
इस रैकेट के भंडाफोड़ के बाद पुलिस मामले में और छानबीन कर रही है। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई संबंध है या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता मॉडलिंग का काम करती हैं। पुलिस ने कहा कि इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन अश्लील फिल्में शूट करते थे।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार हुईं मॉडल नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में वह नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) नाम का किरदार करती थीं। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को दो मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया

