अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त 2021, बुधवार को कामिका एकादशी व्रत रखा जायेगा धर्म अर्थ काम और मोक्ष को देने वाली पवित्र एकादशी व्रत का बहुत बड़ा महत्व है हिंदू धर्म में हर एकादशी को महत्वपूर्ण माना जाता है। कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।इस दिन भगवान विष्णु के उपेन्द्र स्वरुप की पूजा की जाती है। इस एकादशी के व्रत को करने से पूर्वजन्म की बाधाएं दूर होती हैं। इस पवित्र एकादशी के फल लोक और परलोक दोनों में उत्तम कहे गये हैं। क्योंकि इस व्रत को करने से हजार गौ दान के समान पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु का पूजन करना अत्यंत लाभकारी माना गया है। इस व्रत के प्रभाव से सबके बिगड़े काम बनने लगते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से भक्तों के साथ उनके पितृों के कष्ट भी दूर हो जाते हैं। कामिका एकादशी के अवसर पर तीर्थ स्थानों पर नदी, कुंड, सरोवर में स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। दैहिक, दैविक ,भौतिक तापों का शमन होता है इस लोक में सुख पूर्वक जीवन जीने के बाद मनुष्य भगवान के चरणों में सदा के लिए स्थान पाता है। एकादशी व्रत के दूसरे दिन यानी द्वादशी को तपोनिष्ठ ब्रहामण को बुलाकर अन्न बस्त्र दक्षिणा दान करें।

