हल्द्वानी बीते शनिवार को पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों में एक बार फिर से जबरदस्त छापेमारी की गई। पिछले दो दिनों से यह छापामारी जारी थी और शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो सपा सेंटरों में दिल्ली से लायी गई 10 युवतियों को पकड़ा ये सभी बिना सत्यापन और नियमों के विरुद्ध काम कर रही थी। काउंसलिंग के लिए इन्हें वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया गया है।स्पा सेंटरों में छापा मारने के लिए सीओ विभाग दीक्षित की अगुवाई में पुलिस की 15 टीमों का गठन किया गया। इस बीच पुलिस को नैनीताल रोड स्थित सेवन- हेवन व हिमालय स्पा सेंटर से गड़बड़ी की खबर मिली जिसके बाद उन्होंने वहां छापा मारा और 10 युवतियां पकड़ में आई। इन्हें वहां काम करने के लिए अधूरे मानकों के साथ रखा गया था।जब युवतियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अन्य जानकारियां भी पुलिस को दी हैं तथा युवतियों को सुरक्षा की दृष्टि काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है और आज रविवार के दिन भी स्पा सेंटरों में कार्यवाही जारी रहेगी। बीते शुक्रवार को भी पुलिस की 14 अलग-अलग टीमों ने एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार स्पा सेंटर के खिलाफ कार्यवाही की और इस दौरान पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों का 70,000 का चालान
किया गया आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी

