अल्मोड़ा दिनांक 07.08.2021 को आरक्षी राजेश जोशी अपनी ड्यूटी को जा रहे थे कि पोस्ट आँफिस के पास सड़क पर पड़ा पर्स दिखाई दिया, जब खोलकर देखा तो पर्स में पैसों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, नहीं था तो मालिक का नाम पता, तभी उसमें जिम की कोई रशीद मिली, हालांकि अपनी ड्यूटी में पहुंचने में आरक्षी को देर हो सकती थी फिर भी अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देकर उक्त आरक्षी ने तुरन्त जिम जाकर जिम के संचालक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया तो पर्स अमित बिष्ट नामक युवक का होना पाया गया। जिम संचालक से अमित बिष्ट उपरोक्त का सम्पर्क नम्बर लेकर, उन्हें उनका पर्स सौंपा गया। अपना खोया हुआ पर्स पाकर अमित बिष्ट बहुत प्रसन्न हुए। तथा आरक्षी राजेश जोशी व अल्मोड़ा पुलिस का बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

