मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी करोना में बनी लघु फिल्म का उद्घाटन समारोह जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज पाठक जी द्वारा किया गया फिल्म का उद्देश्य यह है की कोरना से बचाव अथुवा वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है इस संदर्भ में बनाई गई है इस अवसर पर उपस्थित रहे बाल व्यास श्री कपिल देव जी बालम सिंह देव का श्री गणेश जोशी जी श्री हर्ष सिंह जलाल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ग्रामीण अध्यक्ष गौरव मेहरा जी क्षेत्र पंचायत बच्ची नगर श्री शनि निगटिया जी उपस्थित रहे

