मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी
असंगठित कामगार कांग्रेस सोशल मीडिया उत्तराखंड की प्रदेशाध्यक्ष बबिता उप्रेती ने राज्य के प्रतिष्ठित पुरस्कार तीलू रौतेली के बंदरबांट पर आक्रोश जताया। बबिता उप्रेती ने कहा कि सरकार ने राज्य की एक वीरांगना के नाम पर आधारित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जिस तरह अपने नेताओं एवं उनके परिजनों को रेवड़ियों की तरह बांटा गया है वह बेहद ही खेदजनक है उन्होंनेे अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह काम भाजपा सरकार में नयी बात नहीं है पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों में यह गोरखधंधा धड़ल्ले से होता रहा है। उन्होंने कहा कि यह तीलू रौतेली के साथ साथ राज्य की समस्त महिला शक्ति का अपमान है यदि सरकार द्वारा इस निर्णय पर पुनर्विचार कर योग्य सामाजिक कामकाज महिलाओं को यह पुरस्कार नहीं किया गया तो राज्य भर की महिलाओं को लेकर जनांदोलन चलाया जाएगा।

