मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी किच्छा सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की जनपद उधमसिंह नगर के शहर किच्छा के होटल प्राइम में वरिष्ठ समाजसेविका डॉ0 रेनू शरण के नेतृव में कुमाऊ के विभिन्न एन जी ओ और किच्छा शहर के विभिन्न एन जी ओ व मेडिकल डॉ महिलाओं ने एक बैठक की जिसमे में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उनके निदान के लिए अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये मुख्य मुद्दों में जैसे रेड क्रास सोसायटी के विस्तार , पहाड़ो के परिवारों के पलायन को रोकना ,उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना , प्राकृतिक आपदा को रोकने के लिए हरे भरे पेड़ पौधों का रोपड़ करना ,और समाज में महिलाओं के उत्पीड़न दुराचार को रोकना ,ओर अपने ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओ का समान बनाए रखना, पहली प्रथमिकता बढ़ती हुई समाज की कुरीतियों को रोकने पर विचार विमर्श किया गया , इस बैठक में शहर के सम्मानित डॉ और एन जी ओ के पदाधिकारी मौजूद थे डॉ इंद्र ,शशि शुक्ला, शैली फूटेला, दया डसीला ,सुधा तिवारी ,मीरा , भास्कर, मुकेश ,अजीता, सूजहत खान पिंकी डिमरी, धीरज शरण ,प्रयांशु डिमरी ,आदि लोग उपस्तिथ थे!

