बदरीनाथ हाइवे से बड़ी खबर यहां जोशीमठ ब्लॉक के सेलंग (झड़कुला) गांव के समीप एक होटल भूस्खलन की चपेट में आकर पल में भरभराकर गिर गया के ओर चकनाचूर हो गया। याद रहे कुछ दिन पूर्व में होटल के पिछले हिस्से में भूमि कटाव शुरू हुआ था व एनटीपीसी कम्पनी द्वारा निर्मित टनल भी इस भू धंसाव की चपेट में आ गया था। आज पुनः होटल भूस्खलन की चपेट में आ गया