देहरादून पुष्कर सिंह धामी ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद कर उनका फीडबैक लिया। और कहा हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है कि महिला स्वयं सहायता समूहों को और मजबूती देने के साथ ही उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि मांग आधारित उत्पादन किया जाए। कोरोना काल में उद्यमियों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार कोरोना काल में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद करने के लिए विचार करेगी। रक्षा बंधन तक इस संबंध में कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा।