सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभागों की समीक्षा कर लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को काफी सहयोग मिल रहा है, सीएम ने कहा हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की आभारी है।
जिन स्थानों पर स्मार्ट सिटी एवं लोक निर्माण विभाग के कार्य साथ-साथ चल रहे हैं, उन स्थानों के लिए उचित योजना तैयार की जायेगी। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना लोगों तक पहुँचे, इसके लिए प्लेटफॉर्म विकसित कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।