देव भूमि न्यूज सर्विस -मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल में निशुल्क पैथोलॉजी योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचेगा। धनाभाव में जो लोग जांच नहीं करा पाते थे, अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती पर राज्य सरकार का विशेष फोकस है। दिसम्बर तक राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कर लिया जाएगा। इस माह केन्द्र से राज्य को काविड की 17 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई है। योजना के प्रथम चरण में निःशुल्क जांच की सुविधा अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में स्थित 38 जिला, उप जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिलेगी। योजना में 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच को सम्मिलित किया गया है।