नैनीताल हाल ही में नोएडा से नैनीताल घूमने आये पर्यटकों के साथ एक महिला की होटल में निर्मम हत्या कर दी गई थी और हत्या के बाद महिला का प्रेमी फरार हो गया था फरार अपराधी को जिसका नाम ऋषभ उर्फ़ इमरानबताया जा रहा है उसे नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है और उसे नैनीताल लाने की कार्रवाई की जा रही है प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस आरोपी से व्यापक पूछताछ कर वास्तविकता का पता लगायेगी जिसके बाद अनेक राज खुल सकतें हैं।और महिला के शव को पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्यारोपी के पकड़ने के लिए नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को एसओजी समेत तीन टीमें गठित कर यूपी भेजी थी, जहां पुलिस को सफलता मिल गई । गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर निवासी दीक्षा मिश्रा अपने प्रेमी इमरान उर्फ ऋषभ के अलावा श्वेता शर्मा और अलमास उल-हक के साथ 14 अगस्त को नैनीताल घूमने के लिए पहुंची थी, जहां 15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन होटल में मनाया गया।यह घटना आरोपी और उसके प्रेमी के जन्मोत्सव का है और रातभर पार्टी चली सुबह महिला नग्न अवस्था में मिली जो भी हो अब खुलासा हो जायेगा।