देहरादून प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले चौबीस घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।अगले चौबीस घंटों में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग की ओर से अन्य जनपदों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए संबंधित जिलाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा राजस्व, पुलिस, सिंचाई, लोक निर्माण समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा है। आपदा राहत कार्य में ढिलाई बरतने वालों पर भी कार्रवाई के संकेत दिये गये हैं।

