देहरादून मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानि आज से अगले चार दिनों तक ऑरेंज अलर्ट किया है, कई जगह तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। उत्तराखंड में बीते गुरूवार से कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हुई हैं जो मध्यम रूप में लगातार जारी है,मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। जिसमें 21 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वही 22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीव्र बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को कई जगहो पर भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त के बाद बारिश में कमी आने की संभावनाएं हैं ।
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)