मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी आज राजपुरा वार्ड 13 में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम रविंद्र बाली जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में रखा गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महापौर आदरणीय जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला जी उपस्थित रहे ।
महापौर महोदय ने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर समस्याओं का निवारण हेतु आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र की कोई भी समस्या है उस विषय में मुझे और अवगत कराते रहना ताकि मैं आप लोगों का हर समस्याओं का निवारण समय पर कर सकूं । समस्याओं में राशन कार्ड, नालियां, सीसी रोड, नाला कवरिंग, और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली
कार्यक्रम में जानकी प्रसाद कश्यप, प्रेम सिंह पाती , हितेश शर्मा, शैलेंद्र वाली, वीरेंद्र प्रताप , दीपक कुमार , राधेश्याम रावत , राजेश भारद्वाज, अजय राज, बिहारी लाल, प्रताप राम , ओम प्रकाश आर्य , पवन साहू , राजेश साहू , जमुना आर्य, लीला देवी , हंशी देवी, कुंती देवी, जगमोहन आर्य , अशोक पंडित , रवि कुमार , राजू गुप्ता , अंकुर गुप्ता ,हरीश आर्य, पूरन राम , बसंत कुमार , दिनेश बोरा , जगदीश गुप्ता , सूरज श्रीवास्तव , दीपक मसीह , पढ़ने वाली , पुलकित प्रताप , क्षेत्र के कई लोग चौपाल चर्चा में उपस्थित रहे ।

