देहरादून: ऐसे समय में जब कोरोनावायरस को लेकर एक्सपर्ट्स सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं, कई राज्य तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं उत्तराखंड सरकार के एक मंत्री अपने पैर के अंगूठे में अपना मास्क लटकाए हुए नजर आए। धामी सरकार के यह मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हैं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।और मंत्री की जमकर आलोचना की जा रही है।वायरल हो रही तस्वीर में स्वामी यतीश्वरानंद ही नहीं बल्कि चार अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से दो धामी सरकार में मंत्री हैं. मंत्री बिशन सिंह चुफाल और सुबोध उनियाल ने भी मास्क नहीं पहना हुआ

