कल्याण सिंह पिछले कुछ समय से लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती हैं.
उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है.
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया है, “पूर्व सीएम कल्याण सिंह की स्थिति बिगड़ गयी है. उनका ब्लड प्रेशर कम है और वह सामान्य ढंग से यूरिन नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है. ऐसे में अब देखना ये है कि आज शाम या कल तक उनकी स्थिति में कितना सुधार होता है. वह वेंटीलेटर पर हैं.”
89 वर्षीय कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ़ के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
कल्याण सिंह 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और अगले साल बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.
2014 में वो राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.

