अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बताया कल दिनांक 22/8/2021 को श्रावणी उपाकर्म का पावन पर्व मनाया जाएगा हर हिंदू धर्म को मानने वाले के लिए यह त्यौहार अपने आप में विशेष महत्व रखता है । विशेष ध्यान रखने वाली बात कल सुबह 7 बजे से आप दिनभर रक्षा धारण कर सकते हैं दिनभर किसी प्रकार का कोई भद्रा दोष नहीं है अतः आप प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी समय भाईयों की कलाई में रक्षा बांध सकते हैं।यह वैदिक शास्त्रों के अनुसार आज के दिन हर हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले को यह पर्व वर्ष भर आत्मशुद्धि का अवसर प्रदान करता है इस दिन विशेष रुप से वेदपाठी ब्राह्मण अपने यजमानों के लिए कर्मकाण्ड पूजा-उपासना यज्ञादि के माध्यम से सम्पूर्ण पंचांग कर्म करके जिसमें गणेश पूजा मात्रृका पूजा आभ्यूदक श्राद्ध पुण्यावाचन कलश स्थापना रक्षाविधान ग्रह पूजा करके देव ऋषि पित्रृतर्पण करतें हैं प्राचीन समय में यह सब कार्य नदी तीर पर या तीर्थ स्थल पर किया जाता था देश-काल परिस्थितियों के अनुरूप अब घर पर भी करने लगे हैं इसमें रक्षासूत्र और यज्ञोपवीत अभिमंत्रित कर ही थारण किये जाते हैं तभी उन्हें धारण करने का महत्व है बाजारी राखी के जगह रक्षासूत्र का विशेष महत्व है। स्नान का विशेष महत्व है इसमें बाह्य शुद्धि गोबर, तुलसी मिट्टी, भस्म, अपामार्ग, दूर्बा, कुशा इत्यादि के माध्यम से की जाती है साबून से नहाना वर्जित है शरीर शुद्धि के बाद देव ऋषि पित्रृ तर्पण के पश्चात शुद्ध निर्मल भाव से हवन यज्ञादि करके पुरोहित स्वयं जनेऊ धारण करते हैं और अपने यजमानों के दीर्घायु और यश कृति के लिए उन्हें रक्षासूत्र बांधते हैं ।आज के दिन अपने पुरोहितों से अवश्य ही रक्षासूत्र पहनवाना चाहिए और पुरोहित को अन्न बस्त्र दक्षिणा दान कर आशिर्वाद लेना चाहिए।आज के दिन बहिनों से भी अवश्य ही रक्षासूत्र पहनवाना चाहिए और उन्हें पारितोषिक दक्षिणा इत्यादि देना चाहिए आप सभी निश्चिन्त रहिए कल मुहुर्त को लेकर कोई चिंता नहीं है 7 बजे प्रातः से दिनभर रक्षासूत्र बांध सकते हैं ध्यान रखें रक्षासूत्र पुरोहित द्वारा अभिमंत्रित होना चाहिए वह विशेष फल देता है आज तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है आप सभी के लिए यह पर्व शुभ और मंगल कारक हो।
विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर एवं चंचलता कम करने के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक अल्मोड़ा/ हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908