रुद्रपुर यहां से बड़ी खबर एक किशोरी मॉर्निंग वॉक पर सुबह साढ़े चार बजे निकली और फिर घर लौट कर नहीं आयी घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप घटना के बाद बाद परिजनों ने उसकी काफी छान बीन की परंतु कुछ भी शुराग नही लग पाया तो पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और गुमशुदगी दर्ज कराई । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को सोपी तहरीर में नई बस्ती खेड़ा वार्ड न0 18 निवासी पिता ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह लगभग 4:30 बजे सुबह उसकी 17 वर्षीय पुत्री प्रतिदिन की तरह मॉनिंग वाँक पर गयी थी, उसके बाद वह अब तक घर लौटकर नही आयी है प्रार्थी द्वारा अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर खोजबीन करने पर प्रार्थी की पुत्री का कही पता नही चल पाया। काफी ढूढ़ खोज करने पर उसका कुछ भी सुराग नही लग पाया है। पुलिस टीम ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

