ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला टोल बैरियर कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने कर्मचारियों पर जनप्रतिनिधियों संग बदसलूकी का आरोप लगाया है। चेताया कि कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता डोईवाला कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी के नेतृत्व में कोतवाल सूर्यभूषण नेगी को तहरीर सौंपी। उन्होंने कहा कि लच्छीवाला में बनाए गए टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा डोईवाला के सभासदों संग अभद्रता की। बताया कि शनिवार को सभासद बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा और प्रदीप नेगी संग टोल बैरियर कर्मचारियों ने बदसलूकी की है। टोल बैरियर के कर्मचारियों को क्षेत्रवासियों की सहनशीलता को उनकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए, अन्यथा क्षेत्र की जनता टोल बैरियर के कर्मचारियों को सबक सिखाएगी। वहीं इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। तहरीर देने वालों में सागर मनवाल, मोहित शर्मा, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, जसविंदर सिंह, नागेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, अब्दुल कादिर, बलविंदर सिंह आदि शामिल रहे।

