अल्मोड़ा आज दिनांक 30/08/2021 यहां स्थित गोलना करड़िया मकीड़ी में क्षेत्रीय महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति पूर्वक आज दुर्वा अष्टमी आठूं की पूजा अर्चना की हमारी संस्कृति का जीवंत उदाहरण यहां हर साल देखने को मिलता है महिलाएं भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना करतीं हैं और अपने परिवार जनों के लिए दीर्घायु की कामना के साथ साथ अटल सौभाग्य संतान सुख एवं समृद्धि की कामना करती है भगवान गौरा महेश्वर पूजन कर उनका आशीर्वाद अनुग्रह प्राप्त करते हैं। यहां आज वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने मात्रृशक्ति की पूजा अर्चना करवायी और सभी को आठूं पर्व एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व का महत्व बताया और इसके बाद महिलाओं ने संकीर्तन किया ।।