पिथौरागढ़ प्राप्त सूचना के आधार पर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बार बार हवाई सेवा को लेकर दिए झूठे आश्वासन को लेकर क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंक दिया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में सिल्थाम चौराहे पर जमा होकर कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा तरह पिथौरागढ़ वासियों के लिए 1 सितंबर से हवाई सेवा सुचारु करने की घोषणा की गई थी।परन्तु कल भी पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई पट्टी सूनी ही रही साथ ही साथ कुछ दिन पूर्व पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा भी 15 अगस्त से पिथौरागढ़ वासियों हेतु हेली सेवा शुरू कर हेलीकॉप्टर चलाने की बात कही गई थी।लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक हेली सेवा शुरू नहीं हुई है।यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण कोहली द्वारा कहा गया कि जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता में काबिज हुई है तबसे पिथौरागढ़ की भोली-भाली जनता को ठगने का काम निरंतर चलता आया है। आज फिर सरकार द्वारा पुनः पिथौरागढ़ वासियों से झूठ बोला गया है।वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र महर व जिला महामंत्री गजेन्द्र वल्दिया के द्वारा कहा गया कि भाजपा का असली अर्थ भारती झूठी पार्टी है।इन्होंने 2017 से अभी तक मात्र जनता को ठगने व छलने का कार्य किया है।वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द हवाई सेवा शुरू नहीं की गई तो इसका जवाब उनको 2022 में जनता देगी।पुतला दहन में भुवन पांडे,मदन भट्ट,श्याम खड़ायत, सुभाष पुनेड़ा,अरुण महर, शुभम बिष्ट,शिवम पंत,खीमराज जोशी,विपिन कापड़ी,प्रदीप महर, शाहबाज खान,भूरे मियां,दीपक जोशी, हिमांशु ओझा,मनोज बिष्ट,हरीश पांडे, जीवन कोहली,शंकर खड़ायत,सुनील नगरकोटी,जावेद खान,दीपक तिवारी, दिनेश बिष्ट,कमलेश कसन्याल,रजत विश्वकर्मा,दीपक बेलाल,मनोज प्रधान, गोविंद गोबाड़ी,रोहन सौन,दीपक खड़ायत,कमल खड़ायत,हिमांशु कुंवर, लक्ष्मण प्रसाद,राकेश सौन,संजय कुमार,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।एक ओर चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में हर पार्टी एक दूसरे को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती

