बागेश्वर यहां से बड़ी खबर पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया जो करता तो चाय की दुकान है पर बेचता स्मैक है पुलिस ने पुलिस ने मौके पर स्मैक भी बरामद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन पर आजकल जनपद में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है इसी कार्यवाही के अंतर्गत आए दिन पुलिस दबिश दे रही है और बदमाशों को गिरफ्त में लिया जा रहा है । एक अभियान के तहत बागेश्वर कोतवाली पुलिस व एसओजी की साझा टीम ने एक और युवक को गत देर रात्रि 8.2 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। देर रात पुलिस गश्त पर निकली थी। सूचना मिलने पर टीम विकास भवन तिराहे के समीप पहुंची, जहां खड़ा युवक पुलिस देख घबरा गया। युवक संजय सिंह मलड़ा पुत्र किशन सिंह निवासी मंडलसेरा, बागेश्वर को देखकर पुलिस को शक हो गया और पुलिस ने उससे पूछताछ की और तलाशी ली। उसके कब्जे से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। आजकल इस तरह के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है

