उत्तराखंड में कई हादसे खासतौर पर नदी में नहाना फिर डूबना यह एक आम बात सी हो गई है फिर भी लोग हैं कि बाज नहीं आ रहे ।लोग मौज मस्ती के चक्कर में जान से हाथ धो बैठे है ऐसी ही घटना हरिद्वार में गंगा पार करने को लेकर नशे में चूर युवक नदी के तीव्र प्रवाह में बह गया और लापता हो गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से काफी तलाश की पर युवक का पता नहीं चल पाया।३२ वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ बन्नी ने काफी शराब पी थी वह उतर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला बताया जा रहा है सीसीआर टावर के पास झुग्गी में रहता था बहरहाल अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है

