पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में शनिवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में भूकंप शनिवार शाम 5.35 बजे आया. भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग को बताया जा रहा है. वहीं, भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मच गया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से सीधा निकल कर सड़क की ओर भागने लगा. भूकंप की डर की वजह से लोग घंटों तक अपने घरों में वापस आने की हिम्मत तक नहीं नहीं जुटा पा रहे थे.

