आफत बनकर बरश रही मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में देर रात भयावह तांडव देखने में आया यहां लगातार हो रही बारिश के चलते मलबा सड़क पर गिर गया जिसके कारण दो बड़े ट्रक और एक कार मलबे की चपेट में आ गए, चालकों ने सूझबूझ से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई वही एक ट्रक तो खाई में गिरते-गिरते बचा है। उसके चलते सिरोबगड़ मैं ट्रैफिक भी थम गया जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं। रात गढ़वाल के सभी जिलो मे जमकर कहर बरपाया। रुद्रप्रयाग मे बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच कई जगहो पर बन्द हो गया है। यहां सिरोबागड के समीप मलबे की चपेट मे आने से दो ट्रक और अन्य छोटे वाहनो को भारी नुकसान हुआ। हालांकि जानमाल की कोई हानि नही हुई है। वही भारी संख्या मे वाहन राजमार्ग और फंसे है। उधर खाँकरा मे रेल परियोजना का कार्य कर रही कम्पनियों के स्टोन क्रशर को भी नुकसान पहुचा है। इस कारण कई लिंक मोटरमार्ग भी अवरूद्ध हो गये हैं।