प्रदेश सहित पूरे देश के लिए एक दुःखद खबर है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ आलाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। आइजी रेंज केपी सिंह ने बताया कि उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। तो वहीं एडीजी ने जानकारी दी है कि उनके कमरे से एक 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें जमीन विवाद, शिष्य के साथ विवाद जैसी कई बातें लिखी हैं। वहीं, महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। कई लोग इसे षडयंत्र के तहत हत्या की बात कह रहे हैं। फिलहाल अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई हैं। वहीं, इस खबर के बाद से साधु संतों में शोक की लहर है।