मेघालय और राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए देश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार प्रातः भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजस्थान, मेघालय और लद्दाख में धरती हिलने से लोग चिंता में हैं. इसमें राजस्थान के बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है.इसके अलावा मेघालय में भी भूकंप के झटके लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी.
इनके अलावा लेह-लद्दाख इलाके में भी सुबह करीब 4.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही.
इससे पहले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स इलाके में सुबह 2.10 मिनट पर भूकंप आया था. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी