श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा में जाम की समस्या को दूर करने हेतु यातायात निरीक्षक श्री गणेश सिंह हरड़िया तथा इन्टरसैप्टर प्रभारी उ0 नि0 जीवन सामन्त को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में निरीक्षक यातायात श्री गणेश सिंह हरड़िया द्वारा बाजार में जाम की समस्या को दूर करने हेतु एल0 आर0 शाह रोड तथा धारानौला तथा बाजार में एक साईड पार्किंग की व्यवस्था बनाई गयी है। अल्मोड़ा पुलिस की सभी सम्मानित जनता से अपील है कृपया नियमों का पालन करें तथा चिह्नित स्थानों में एक साईड ही नियमानुसार वाहन पार्किंग करें, नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जायेगी।

