नैनीताल- उत्तराखंड में आये दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ दुराचार और छेड़छाड़ की खबर आये दिन प्रकाश में आ रही हैं इसी क्रम में एक नया मामला नैनीताल से संज्ञान में आया है जहां एक महिला ने अपने मकान मालिक पर उसकी नाबालिग बिटिया के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत पत्र मिलने पर आरोपी मकान मालिक के विरूद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि महिला पिछले कई सालों से मकान मालिक के घर पर किराए पर रहती है।शिकायती पत्र के अनुसार 18 सितंबर को महिला जब काम से लौट कर आई तो कमरे में मकान मालिक उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था जिसके बाद मकान मालिक माफी मांगते हुए चला गया बेटी से पूछताछ करने पर पता चला कि मकान मालिक उसके साथ गलत हरकत कर रहा था जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने आईपीसी वह पक्षों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है अब उचित कार्रवाई की जाएगी।