दिनांक 24 अगस्त, 2021 को पंकज जोशी भटोला द्वाराहाट द्वारा अपना मोबाइल फोन खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, दिनांक-24/08/2021 को सर्विलांस टीम अल्मोड़ा की मदद से फोन बरामद कर पंकज जोशी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
तथा दिनांक 26 अगस्त, 2021 को निर्मला देवी निवासी द्वाराहाट द्वारा अपना मोबाइल फोन खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, दिनांक-25/09/2021 को सर्विलांस टीम अल्मोड़ा की मदद से फोन बरामद कर निर्मला देवी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया।
आगंतुकगणो द्वारा ओके कोई मोबाइल सुपुर्द किए जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

