मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा “पं.दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद का मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी।
अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के प्रति समर्पित करने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जी वास्तव में वैचारिक निष्ठा एवं व्यवहारिक कर्मशीलता के अप्रतिम उदाहरण के साथ-साथ एक महान चिंतक, योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे”।