हल्द्वानी यहां से दु:खद खबर आरही है मोटाहल्दू जगन्नाथपुरम में रहने वाले सैनिक 28 वर्षीय भास्कर शर्मा 17 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे, वर्तमान में उनकी रेजिमेंट लेह में थी, भास्कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिल्ली में तैनात थे, बताया जा रहा है शनिवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जहां साथी सैनिकों ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। वही सैनिक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले ही सैनिक की शादी हुई थी जहां उसकी 1 साल की एक बच्ची। 9 दिन पहले ही सैनिक अपने घर को ड्यूटी लौटा था।