ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित एक मार्केट में प्रॉपर्टी कारोबारी का ऑफिस अचानक धधक उठा। आग की लपटें उठने से आसपास के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। जब तक आग को काबू में किया, तब तक ऑफिस के अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। फायर स्टेशन के मुताबिक रेलवे रोड स्थित जैन मार्केट में प्रॉपर्टी कारोबारी प्रदीप गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी, वीरभद्र मार्ग का ऑफिस है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने रोज की तरह ऑफिस खोला। बताया जा रहा है कि साफ सफाई के बाद जैसे ही एयर कंडिश्नर ऑन किया, तभी चिंगारी निकलने लगी। गुप्ता कुछ समझ पाते धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। आगजनी की घटना से आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

