कपकोट यहां पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज कर रखा है इसी कड़ी में थानाध्यक्ष मदन लाल की टीम ने ड्यूटी के दौरान खाईबगड़ क्षेत्र में सोराग गांव निवासी कैलाश सिंह पुत्र प्रवीन सिंह से पूछताछ की पूछताछ में प्रवीन सिंह पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की और दो पेटी अंग्रेजी शराब के बरामद किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बिना लाइसेंस के बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। टीम में हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, पीआरडी जवान प्रवीन सिंह आदि शामिल थे इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की कड़ी नजर है।