हल्द्वानी यहां से दुखद खबर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सुशीला तिवारी अस्पताल से कुछ दूरी पर नहर में एक शव मिलने हड़कंप मच गया घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। जांच में शव की पहचान अल्मोड़ा जिले के भगा देवली, मोतियापाथर निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई.कुंवर सिंह का बड़ा बेटा प्रदीप सिंह हल्द्वानी के छड़ायल और छोटा बेटा हरेंद्र सिंह रुद्रपुर में रहता है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग नहर में कैसे गिरा, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।बीती देर शाम कुंवर सिंह बिष्ट बिना बताए कहीं लापता हो गए। जिसके बाद उनके पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने पुलिस टीम के साथ बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी हास्पीटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंवर का शव छठ पूजा स्थल के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्टम करने के बाद बुजुर्ग का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।