अल्मोड़ा पुलिस की सक्रियता से घर से नाराज नाबालिग को शकुशल बरामद कर लिया गया है महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गुमशुदा बच्चों,महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश हेतु दिनांक 15-09-2021 से 01 माह का आँपरेशन स्माइल अभियान चलाने के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा उक्त हेतु एक टीम गठित की गयी है। जो गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा व्यक्तियों सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाकर उनकी खोजबीन कर रही है।
दिनांक 11.10.2021 को अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम उ0नि0 चन्द्र सिंह, का0 अनिल कुमार, का0 विजय कुमार, म0आरक्षी मंजू आर्या
को एक नाबालिक बालक केमू स्टेशन के पास घबराया हुआ दिखाई देने पर टीम द्वारा बालक से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि बालक की उम्र-14 वर्ष जो कि कोट्यूरा, सिरकोट ताकुला का है, और बालक ने बताया कि वह घर से नाराज होकर हल्द्वानी जाने की फिराक में है, जिस पर बालक को समझा बुझाकर परिजनों से सम्पर्क कर नाबालिक बच्चे को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चे को सकुशल पाकर अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया गया है।

