मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर पहुंच कर किच्छा विधानसभा में 8 करोड़ 50 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और 96 करोड़ 42 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने कई घोषणा भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किच्छा के खुरपिया फार्म में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए सिडकुल को दी गई 1 हजार एकड़ भूमि पर जल्द ही उद्योगों की स्थापना की जाएगी। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की, कि किच्छा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड किया जाएगा एवं खुरपिया फार्म में प्रस्तावित केवी के निर्माण और ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट हेतु भारत सरकार से सम्पर्क किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा में 10 किमी आंतरिक मार्गों का निर्माण और सामुदायिक केन्द्र व वृद्धाश्रम के लिए भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्य सेवक की भूमिका निभाने के बाद हमारी सरकार लगातार ही जनहित के फैसले ले रही है।