बाजपुर यहां से एक अप्रिय खबर आ रही है यहां बरहैनी-बन्नाखेड़ा मार्ग 2 बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गयी। इनमें से एक युवक का विवाह तय हो चुका था।
हादसा बृहस्पतिवार की रात हुआ। जानकारी के मुताबिक बाजपुर के बेरिया दौलत गांव निवासी 21 वर्षीय मुकेश अपने 22 वर्षीय दोस्त राहुल के साथ बाइक में सवार होकर भीकमपुरी गांव में हो रहे माता के जागरण में शामिल होने के लिये निकला। इसी बीच बन्नाखेड़ा और बरहैनी के बीच खंबारी गांव में उनकी बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गयी। दोनो हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये।

