देहरादून कुमाऊं में आफत बनकर बरश रही थी वारिस पूरे प्रदेश में भारी जान-माल की क्षति हुई है राजधानी के विकास नगर में हुआ बड़ा हादसा इस हादसे में कार सवार दंपती समेत पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। जिसे हायर सेंटर रोहडू हिमाचल रेफर किया गया है। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य कर रही है। सूचना के तुरंत बाद प्रभारी तहसीलदार त्यूणी जितेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष संदीप पंवार व राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश चंद जिनाटा मयफोर्स मौके पर पहुंचे।

