रानीखेत यहां बुजुर्ग ख्यालीराम कांडपाल का मोबाइल फोन रानीखेत बाजार में कहीं खो गया था, मोबाइल के गुम होने की सूचना कोतवाली रानीखेत में दर्ज कराई गयी थी। आरक्षी कमल गोस्वामी ने देखा कि बुजुर्ग कईं दिनों से परेशान घूम रहे थे पूछा तो रूआंसे गले से आपबीती सुनाई तथा मोबाइल बरामद कराने का निवेदन किया। आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा बुजुर्ग के दर्द को समझते हुए सर्विलांस सैल में नियुक्त का0 मोहन बोरा की मदद से मोबाइल फोन बरामद कर बुजुर्ग ख्यालीराम कांडपाल को लौटाया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल प्राप्त कर बुजुर्ग खुशी से झूम उठे तथा माथे की चमक और चेहरे की रौनक लौट आई।
बुजुर्ग द्वारा अल्मोड़ा पुलिस तथा आरक्षी कमल गोस्वामी का दिल से आभार प्रकट किया।

