उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान अवरूद्ध मार्गों, बिजली और पेयजल की क्षतिग्रस्त लाइनों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। आपदा राहत कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
आपदा से ध्वस्त हुईं बुनियादी सुविधाओं को आगामी 7 नवंबर तक दुरुस्त करने व सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश भी दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

