मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी व चुनाव संचालन समिति के गठन पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत जी, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी,कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़,जीत राम जी के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल वह महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देकर सफल चुनावी रणनीति के तहत चयन किया गया है।इसका लाभ मिशन 2022के चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद करते कहा कि कमेटी में युवा जोश व अनुभवशील वरिष्ठ लोगों को स्थान देने से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। मिष्ठान वितरण में सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, सुमित हृदयेश, हेमंत बगडवाल,नरेश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिष्ट,तारा सिंह नेगी,केदार पलड़िया, संदीप भसौड़ा,हाजी सुहेल सिद्दिकी, गोविन्द बगड़वाल, प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री राजेंद्र नेगी, हृदयेश कुमार, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, गिरीश पाण्डेय,जीवन कार्की, ताहिर हुसैन, रमेश कोठारी, बबलू बसेड़ा,जोन्टी राणा, रोहित भट्ट,देवेश तिवारी, जमुना कत्यूरा,मनीष पांडे, प्रेम बिष्ट ,सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।

