आज मुख्यमंत्री आवास में सक्षम एवं दिव्यांग एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी एवं उत्तराखण्ड दिव्यांग सशक्तीकरण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित डोभाल जी के साथ दिव्यांगजनों से भेंट की।
सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों की मांगों पर विचार कर उचित समाधान निकाला जाएगा। सरकार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है और एक जनसेवक के तौर पर मैं राज्य को विकास पथ पर अग्रसर करने हेतु कर्तव्यबद्ध हूँ।